पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में आकर ठहरे तब्लीगी जमात के जत्थे में शामिल एक किशोर कोरोना संक्रमित निकला। तब्लीगी जमात के लोग क्वारेंटाइन के बावजूद दावतों में जाते रहे। इसी कारण बस्ती में लोगों के बीच बीमारी का खतरा बढ़ा। संक्रमित किशोर के ट्रेस होने से पहले तक कटघोरा समेत आसपास क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों ने अपने घरों में दावत पर बुलाया था। इस दौरान न तो होम क्वारेंटाइन का पालन किया गया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का। नतीजा यह रहा कि 24 घंटे के भीतर ही नगर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं।
इस तरह कटघोरा कोरोना हॉट स्पाट बन गया। इससे अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। कोरोना नियंत्रण के बीच एक साथ एक ही क्षेत्र से इतने केस सामने आने से प्रदेश सरकार की चिंता भी बढ़ गई। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सचिव समेत कलेक्टर को कटघोरा को पूरी तरह सील करने और क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्तियों के टेस्ट करने का निर्देश दिया है। पिछले 20 दिनों में नगर में आवाजाही करने वालों और उनके संपर्क रखने वालों का ब्यौरा निकालकर उन्हें होम क्वारेंटाइन करने को कहा गया है।
महाराष्ट्र से लौटकर घर आए 6 युवक, गांव में मचा हड़कंप, राहत कैंप में रहने की व्यवस्था
महाराष्ट्र के एक निजी कंपनी में कमाने गए 6 युवकों के आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर जनप्रतिनिधि उनके घर गए और समझाइश देकर राहत कैंप में उनके रहने की व्यवस्था की। वहीं प्रशासन ने उनके जांच के लिए स्वास्थ्य टीम भेजने की बात कही है। अंकिरा के आश्रित भालुमुण्डा, सिकिरमा अौर बगमडा के 6 युवक महाराष्ट्र भंडारा के एक निजी कंपनी में काम करने गए थे। लॉकडाउन से उनके सामने भूखों मरने की स्थिति आ गई। स्थिति को देखते हुए सभी युवक वहां से भूखे प्यासे पैदल घर आ रहे थे। इसी दौरान राजनांदगांव के बाग नदी के पास निगरानी टीम ने उन्हें पकड़ लिया और जांच कर 10 दिन तक अस्पताल में रखने के बाद उन्हें घर पहुंचाया गया। बुधवार की शाम 7 उनके घरों में पहुंचते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुरुवार को पड़ोसियों ने उनके आने की सूचना सरपंच को दी।
शराब नहीं मिली तो सफाईकर्मी ने सैनिटाइजर पी लिया, उधर दुकान से शराब की 242 बोतल चोरी
हुडको में शराब नहीं मिलने पर एक सफाईकर्मी ने गुरुवार को सैनिटाइजर पी लिया। गंभीर हालत में सफाईकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर की देशी शराब की दुकान में चोरी हो गई। दुकान के मैनेजर ने 242 बोतल चोरी होने की शिकायत की है। भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक गुरुवार को छोटू नाम के सफाईकर्मी ने सैनिटाइजर पी लिया। पूछताछ में छोटू ने बताया कि है शराब समझकर उसने सेनेटाइजर पी लिया था। हालत बिगड़ने पर स्थानीय पार्षद दिनेश यादव ने छोटू को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। उधर, पुलिस के मुताबिक, शराब दुकान के मैनेजर गजेंद्र सिंह की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया गया है। मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि दुकान में लगे टीन शेड को तोड़कर बदमाश 136 बोतल मसाला और 96 बोतल प्लेन शराब चुरा ले गए।
14 अप्रैल से 29 मई तक की 200 शादियां टलीं, 30 करोड़ रुपए का घाटा
काेराेना ने शादियाें पर भी ब्रेक लगा दिया है। 14 अप्रैल काे खरमास खत्म हाेते ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होनी थी। जिले भर में 15 अप्रैल से 29 मई तक होने वाली करीब दाे साै से अधिक शादियां टल गई हैं। अक्षय तृतीया पर ग्रामीण क्षेत्राें में बड़ी संख्या में शादियां हाेती हैं। शादियां टलने से आने वाले डेढ़ दाे महीने में सराफा, बर्तन, किराना कैटर्स, मिठाई कारीगर, लाॅज, बारात घर, बैंडबाजा वालाें से लेकर पंडितों का करीब 30 करोड़ का कारोबार छिन गया है। ये शादियां भविष्य में कब होंगी, इसका भी अब तक पता नहीं है। बारात घरों से लेकर बैंड और वाहनों तक की अप्रैल व मई में होने वाली शादियों के लिए बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। शहर में 18 बारात घरों में केवल अप्रैल में ही 50 शादियों के लिए कराई गई बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। कई परिवार में शादी की तैयारियां भी पूरी हो गईं थी। अब ऐसे परिवार लॉकडाउन खत्म होने के इंतजार में हैं।
राहत की खबर: कोरोना संक्रमित किशोर की सेहत में सुधार
प्रदेश में मंगलवार तक की स्थिति में कोरोना संक्रमित मिले 10 मरीजों में 9 एम्स से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके थे। एक मात्र कटघोरा का संक्रमित किशोर ही एम्स में बचा था। लेकिन बुधवार की रात कटघोरा से एक अन्य व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11 हो गई। गुरुवार को दोपहर तक अन्य संदिग्धों की रिपोर्ट आने पर संख्या में 7 लोगों की और बढ़ोतरी हो गई। इस तरह अब एम्स में कोरबा (कटघोरा) के ही 9 मरीज भर्ती है। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक कटघोरा से भर्ती हुए किशोर की सेहत सुधर रही है।