पूरा कटघोरा सील / तब्लीगी जमात के लोग क्वारेंटाइन के बावजूद दावतों में जाते रहे, बस्ती में लोगों के बीच इसी वजह से बढ़ा खतरा
पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में आकर ठहरे तब्लीगी जमात के जत्थे में शामिल एक किशोर कोरोना संक्रमित निकला। तब्लीगी जमात के लोग क्वारेंटाइन के बावजूद दावतों में जाते रहे। इसी कारण बस्ती में लोगों के बीच बीमारी का खतरा बढ़ा। संक्रमित किशोर के ट्रेस होने से पहले तक कटघोरा समेत आसपास क्षेत्र में रहने व…